रविवार, 2 मई 2010

ब्लॉगस्पॉट वाला ब्लॉग नहीं खुल रहा है?

चीन या पाकिस्तान में ब्लागस्पाट डोट कॉम पर प्रतिबन्ध लगा हो, यह बात तो समझ में आती है मगर यदि यह समस्या भारत में आ रही हो तो क्या कहा जाए? आज सुबह से कई ब्लोगों पर पोस्ट या टिप्पणी में इसका ज़िक्र देखा तो लगा कि समस्या काफी व्यापक है. अब यह तो नहीं पता कि रिलायंस के ग्राहकों को यह परेशानी क्यों है? क्या रिलायंस भारतीय ब्लोगरों या गूगल से नाराज़ है? इतना तो पता नहीं मगर यदि आपके कम्प्यूटर से बहुत सी अन्य साइटें सुचारू रूप से चल रही हैं तो संभवतः रिलायंस के डीएनएस (domain name servers) में तकनीकी गड़बड़ी हो सकती है. उनकी ग्राहक सेवा को फोन करके अपनी समस्या बताइये और काम कराइए. मो सम कौन वाले संजय अनेजा इस मौके का भरपूर लाभ उठाते हुए वर्डप्रेस पर भी अवतरित हो गए हैं. बधाई हो! आप भी मौके का फायदा उठाते हुए उन्हें बधाई दे सकते हैं. डर बस यही है कि अगर ब्लागस्पाट डोट कॉम पर रोक जानबूझकर लगाई गयी है तो फिर वर्डप्रेस भी कितनी देर तक खैर मनायेगा?

यदि आपका इंटरनेट सेवादाता ब्लोगर डोट कौम तक नहीं पहुँच पा रहा है तो आपको Request timed out जैसा सन्देश दिखाई दे सकता है.

इस विषय पर पाबला जी की पोस्ट पर इसके संभावित कारण का ज़िक्र भी देखा. और उसी पोस्ट पर एक टिप्पणी में मौ0 उमर कैरानवी द्वारा ब्लौगवाणी के सन्दर्भ से एक संभावित हल भी दिखाई दिया. मुझे उम्मीद है कि वह हल कई लोगों के लिए कारगर साबित हो सकता है.

अगर आपके इंटरनेट सेवा प्रदाता के डीएनएस (domain name servers) में तकनीकी गड़बड़ी है तो आप उनके डीएनएस की जगह पर या उसके साथ-साथ ओपन डीएनएस (OpenDNS) या गूगल डीएनएस (Google Public DNS)का प्रयोग कर सकते हैं.

NOTE: अपने कम्प्युटर के डीएनएस की संख्याओं से छेड़छाड़ करने से पहले उनके अभी के नंबर नोट कर लें ताकि मनमाफिक परिवर्तन न होने की स्थिति में आप पहले के बिंदु पर वापिस आ सकें. अगर रिलायंस इन डीएनएस तक भी नहीं पहुँच पा रहा है उस स्थिति में यह उपाय काम नहीं करेगा.

ओपन डीएनएस के आई पी पते:
208.67.222.222 और 208.67.220.220
(resolver1.opendns.com और resolver2.opendns.com)

गूगल डीएनएस के आई पी पते:
8.8.8.8 और 8.8.4.4

यदि यहाँ तक की बात आपको कठिन या अरुचिकर लगी है तो बेहतर यही होगा कि आप इस पोस्ट को इग्नोर कर दें क्योंकि एक छोटी सी गलती लाभ के बजाय हानि पहुंचा सकती है.

वैसे भी मुझे पूरी आशा है कि समस्या तात्कालिक है और रिलायंस के स्तर पर ही जल्दी ही अपने आप सुलझ जायेगी.

इसके अतिरिक्त कुछ सामान्य सुझाव:
१. एक अच्छा सा एंटी-वाइरस और एंटी-स्पायवेयर प्रोग्राम इंस्टाल करें.
२. माइक्रोसोफ्ट/विन्डोज़ अपडेट चलाकर ओएस अद्यतन करें.
३. फ्लैश, जावा, अडोबी ऐक्रोबैट आदि को अद्यतन करें.
४. गूगल क्रोम इंस्टाल करके इन्टरनेट एक्स्प्लोरर की जगह उसे ही प्रयोग करें.
५. मुफ्त के प्रोग्राम डाउनलोड करने से बचें
६. ऐसे ब्लॉग या साइटों पर जाने से बचें जिन पर क्लिक करने से कोई पॉप-अप
विज्ञापन खुलते हैं. आजकल बहुत से विज्ञापनदाता ऐसी तकनीकों का प्रयोग कर रहे हैं जिससे आपके कम्प्युटर की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है.

सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी जी की पोस्ट से पता लगा कि श्रद्धेय ज्ञानदत्त जी पाण्डेय की तबियत खराब थी और उन्हें ICU में ले जाया गया था. ईश्वर की असीम अनुकम्पा से अभी वे ठीक-ठाक है. हिन्दी ब्लॉग जगत में अपने छोटे से समयांतराल में जिन कुछ लोगों के प्रति मेरी असीम श्रद्धा बनी है वे उनमें से एक हैं. ईश्वर उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ कराये! शुभकामनाएं!

23 टिप्‍पणियां:

  1. आप भी इस समस्या से संवेदित हुए ....ज्ञान जी जल्दी स्वस्थ हो लौटेगें !

    जवाब देंहटाएं
  2. ब्लॉगर वाली समस्या तो शायद पाबला जी देख ही रहे हैं.


    ज्ञान जी की तबीयत के बारे में जानकर अफसोस हुआ.हैं. ईश्वर उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ कराये! शुभकामनाएं!

    जवाब देंहटाएं
  3. इन पचड़ों में हम नहीं पड़ते। जब भी समस्या होती है पाबला जी का फोन पहले आ जाता है या हम ही उन्हें तकलीफ दे देते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  4. ज्ञान जी स्वस्थ होकर जल्दी चिट्ठाकारी पर लौंटें।

    जवाब देंहटाएं
  5. ये समस्या तो हमें भी हो रही है... शायद सर्वर से कोई समस्या हो...

    ज्ञान जी के लिए शुभकामनाएं!

    जवाब देंहटाएं
  6. इस समस्या को तो हम भी झेल रहे हैं!
    इसीलिए दो ब्लॉगों का टेम्प्लेट भी बदल दिया है!

    जवाब देंहटाएं
  7. अरे ज्ञान जी को क्या हो गया ??...जानकारी के लिए आभार
    चलो ज्ञान जी के स्वास्थ्य लाभ के लिए कामना करता हूँ. वे जल्दी से ब्लॉग्गिंग पर उतरें

    जवाब देंहटाएं
  8. ज्ञान जी की तबीयत के बारे में जानकर अफसोस हुआ .... ईश्वर उन्हें जल्दी स्वास्थ्य लाभ कराये ...

    जवाब देंहटाएं
  9. एक अच्छी जानकारी दी आप ने
    ज्ञान जी के स्वास्थ्य के लिये शुभकामनाये

    जवाब देंहटाएं
  10. हमने तो nov'09 से अप्रैल'10 तक इसी समस्या को झेला है !!

    जवाब देंहटाएं
  11. उपयोगी जानकारी के लिए आभार...

    जवाब देंहटाएं
  12. आज सवेरे से मेरा बेटा भी मेरा ब्‍लॉग नहीं पढ पा रहा है। उसे, आपकी इस पोस्‍ट की लिंक भेज रहा हूँ।

    आपका ब्‍लॉग भी बडी मुश्किल से खुला। कम से कम दो बार टिप्‍पणी कर चुका हूँ और दोनो ही आर 'पब्लिश योर कमेण्‍ट' क्लिक करने के बाद असफल हुआ हँ। यह तीसरी कोशिश है। भगवान करे, सफल हो जाए।

    महत्‍वपूर्ण और सामयिक जानकारी उपलब्‍ध करवा कर आपने अकुलाहट से बचाया। धन्‍यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  13. अच्छा सुझाव है.. ज्ञान जी जल्द स्वस्थ हों...

    जवाब देंहटाएं
  14. रंजना जी और विष्णु जी की उपरोक्त दो टिप्पणियाँ मेल में मिल गयीं मगर ब्लागस्पाट तक नहीं पहुँच सकी, इससे ऐसा लगता है की समस्या का कारण रिलायंस के साथ-साथ गूगल स्वयं भी हो सकता है. संभावना है कि उनके कुछ ब्लागस्पाट सर्वर इस समय ठीक काम न कर रहे हों.

    जवाब देंहटाएं
  15. mujhe abhi bhi smjh nhi aa raha...blog open n hone k karan me bohot pareshan hu...reliance walo per to mujhe vaise hi bada gussa ata ha aur kal do din se to bas had hi ho rakhi ha..tadpa dia inhone blog dekhne k liye...

    जवाब देंहटाएं
  16. mera blog bhi nhi khul raha....
    reliance use karti hu me bhi..tadpa dia inhone blog k liye....
    kash ki jaldi se ye samasya hal ho jaye

    जवाब देंहटाएं
  17. refresh करने पर समस्या दूर हो जाती है, तो मैंने ध्यान ही नहीं दिया था।

    जवाब देंहटाएं
  18. उपयोगी जानकारी दी है आपने.......
    इस समस्या से कौन सा ब्लोगर दो-चार नहीं हुआ है....?

    जवाब देंहटाएं
  19. मेरे कंप्यूटर में भी कुछ ब्लॉग (स्वयम का नहीं) खुलने में दिक्कत आती है. लेकिन इस ओर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और मान लिया कि हमारा ही तकनीकी अज्ञान है.

    जवाब देंहटाएं
  20. sirf blogsopt par nirbhar mat rahiyegaa yehan dusre kai aur sites hain jahn aap aapne blog post kar sakte hain udharan MSN KAA my space.

    जवाब देंहटाएं
  21. आपसे नाराजगी है। मेरी call पर ही ये पोस्ट लिखी और मुझे ही इस ब्लाग का, इस पोस्ट का आज पता चल रहा है।
    धन्यवाद कहूँ, सॉरी कहूँ, नहीं समझ आता।
    आप मौन साधक हैं, बस यही कह सकता हूँ।

    जवाब देंहटाएं